भारत अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (12:07 IST)
माउंट माउंगानुइ। भारत ने पापुआ न्यू गिनी को दस विकेट से हराकर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। कप्तान पृथ्वी शॉ ने आक्रामक अर्धशतक जमाया जबकि स्पिनर अनुकूल राय ने पहली बार पांच विकेट लिए।
 
अनुकूल राय ने 6.5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इससे पहले कप्तान शॉ ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ओविया सैम (15) और सिमोन अताइ (13) को छोड़कर पापुआ न्यू गिनीया का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। पूरी टीम 21.5 ओवर में 64 रन पर आउट हो गई जो इस टूर्नामेंट का अभी तक न्यूनतम स्कोर है।
 
इसके बाद भारत ने आठ ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया। शॉ ने 39 गेंद में 12 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक है। वहीं राय ने जूनियर वनडे क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए।
 
भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने दो विकेट लिये जबकि कमलेश नागरकोटी और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख