India lost sydney test : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।
भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए। ब्यु वेबस्टर और ट्रेविस हेड क्रमश: 39 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए जबकि सिराज को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।
बुमराह ने नहीं की गेंदबाजी : पीठ की जकड़न से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं थे। इस वजह से वे आज गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे। दूसरे दिन चोटिल हुए बुमराह 32 विकेट लेकर श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शनिवार को भी वह तीन घंटे 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे।
रविवार को गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए बुमराह के उपलब्ध नहीं होने का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जमकर फायदा उठाया। उन्होंने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी के खिलाफ आसानी से रन बनाए।