पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 300 पार जाने पर भी निराश होगा भारत

Webdunia
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (23:14 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (97) मात्र तीन रन से अपने शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और शुरूआती साझेदारियों ने भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को सात विकेट पर 308 रन के मजबूर स्कोर पर पहुंचा दिया।सलामी बल्लेबाजों से बेहतरीन शुरुआत के बाद भी भारत बमुश्किल 300 पार जा पाया। खासकर धवन का विकेट खोने के बाद भारत ने कई विकेट खोए।

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को 300 के करीब पहुंचाया। 48वां ओवर शुरू होने से पहले तक 52 गेंदों में कोई बॉउंड्री नहीं लगी थी लेकिन 48वें ओवर में हुड्डा और पटेल दोनों ने एक-एक छक्का उड़ाते हुए 20 रन बटोरे। 49वें ओवर में अलजारी जोसफ ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। शार्दुल ठाकुर ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए भारत को 308 रन तक पहुंचाया। शार्दुल सात रन पर नाबाद रहे। वेस्ट इंडीज की तरफ से जोसफ और गुडाकेश मोती ने दो-दो विकेट लिए।
--

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख