डरबन। भारत के एकदिवसीय उपकप्तान और शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम इंडिया की नजर डरबन में मेजबान के खिलाफ टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड पर नहीं, बल्कि एक फरवरी से शुरू हो रही छह मैचों की वनडे सीरीज जीतने पर है।
एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने कहा हम सीरीज जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम काफी लंबे अर्से बाद छह मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। हम एक बार में एक मैच को लेकर ही आगे बढ़ेंगे और एक साथ पूरी सीरीज के बारे में नहीं सोचेंगे। भारत ने अंतिम बार छह मैचों से ज्यादा की सीरीज 2013-14 में खेली थी और अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी।
किसी तरह के दबाव के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा एक टीम के रूप में हमने दबाव को सहना सीख लिया है और अब यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। हर खिलाड़ी की अपनी भूमिका है और उसे अपनी भूमिका का निर्वाह करना है।
डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक कोई वनडे नहीं जीते जाने के रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा मुझे याद नहीं कि इस मैदान पर भारत ने अपना पहला मैच कब खेला था। लेकिन पिछले कई दशकों में पीढ़ियां बदल चुकी हैं और खिलाड़ी भी बदल चुके हैं।
रोहित ने साथ ही कहा, हम यहां पिछली बार और इससे पहले भी मैच हार चुके हैं लेकिन इस बार हमारे पास मौका है और मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं क्योंकि यह टीम अलग है और लगातार जीत रही है। इस सीरीज को 2019 के विश्व कप से जोड़े जाने को लेकर रोहित ने कहा कहीं न कहीं विश्व कप हमारे दिमाग में रहेगा क्योंकि अगला विश्व कप विदेशी परिस्थितियों में खेला जाना है। लेकिन अभी विश्व कप काफी दूर है और हम उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे।
रोहित ने कहा, चैंपियंस ट्राफी के बाद से मैं भी लगातार अच्छा खेला हूं और हमारी टीम भी लगातार अच्छा खेली है। हमें एक बार फिर विदेशी परिस्थितियों में दिखाना है कि हम अच्छा करने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजों ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया था और अब बल्लेबाजों को भी एक इकाई के रूप में खेलना है। (वार्ता)