पाकिस्तान को हराकर भारत फिर बना विश्व चैंपियन

Webdunia
रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (16:35 IST)
बेंगलुरु। प्रकाश जयारमैया की नाबाद 99 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रविवार को नौ विकेट से पीटकर लगातार दूसरी बार दृष्टिबाधित विश्व कप ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
 
भारत ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 197 रन पर रोकने के बाद 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने इस जीत से पाकिस्तान से लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारत ने 2012 में पाकिस्तान को बेंगलुरु में ही 29 रन से हराकर पहला दृष्टिबाधित विश्व कप ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था।
 
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की और 11वें ओवर तक उसका स्कोर दो विकेट पर 118 रन था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर क्षेत्ररक्षण दिखाया और गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
 
बदर मुनीर ने 37 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। मोहम्मद जमील ने 24, आमिर इशफाक ने 20, रियासत खान ने 16, मोहम्मद जफर ने 16 और माटी उल्ला ने 15 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने 28 अतिरिक्त रन भी दिए।
 
केतन पटेल भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहे। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जफर इकबाल ने तीन ओवर में 33 रन पर दो विकेट लिए। अजय रेड्डी ने 39 रन पर एक विकेट और सुनील आर ने 19 रन पर एक विकेट लिया।
 
इस खिताबी जीत के साथ भारतीय दृष्टिबाधित टीम अब ब्लाइंड विश्वकप की डबल चैंपियन बन गई है। भारत ने 2014 में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 40 ओवर के विश्वकप में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर विश्व खिताब हासिल किया था। (वार्ता) 
अगला लेख