हरारे। जसप्रीत बुमराह (28 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अपना पहला वन-डे खेल रहे ओपनर लोकेश राहुल की नाबाद 100 रन की शतकीय पारी के दम पर भारत के युवा तुर्कों ने अनुभवी कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी के नेतृत्व में जिम्बाब्वे दौरे की विस्फोटक शुरुआत करते हुए मेजबान टीम को पहले वन-डे में शनिवार को नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान धोनी के पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित करते हुये जिम्बाब्वे को 49.5 ओवर में मात्र 168 रन पर लुढ़का दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हालांकि धीमी शुरुआत की और पदार्पण मैच खेल रहे करुण नायर का विकेट 11 के स्कोर पर गंवा दिया, लेकिन इसके बाद राहुल (नाबाद 100) और अंबाटी रायुडू (नाबाद 62) ने भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। भारत ने 42.3 ओवर में एक विकेट पर 173 रन बनाए।