उल्लेखनीय है कि अमेरिका में पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाए गए यह प्रतिबंध भी शुक्रवार से ही प्रभावी हो गए। ट्रंप प्रशासन के फैसले के अनुसार पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों और चार वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को कहीं आने-जाने से पांच दिन पूर्व सरकारी विभाग से अनुमति लेनी होगी।