हार्दिक पांड्या को दिया गलत आउट तो ट्विटर पर तीसरे अंपायर को पड़ी गालियां

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2023 (18:01 IST)
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वन डे मैच में थर्ड अंपायर ने भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या को लेकर  गलत फेंसला जिससे ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट फैंस खासे नाराज हुए।  यह मामला 40वें ओवर में डेरल मिचेल के चौथी गेंद का है।

हार्दिक पांड्या ने मिचेल की गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और गेंद न्यूज़ीलैंड के कप्तान एवं विकेटकीपर टॉम लैथम के ग्लव्स में चली गई। दस्तानो के संपर्क में आकर बेल्स निचे गिर गई। यह देख न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील की लेकिन कुछ स्पष्ट न होने पर मैदानी अंपायरों ने फैंसला थर्ड अंपायर को रेफेर किया।

भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या को आउट देने से पहले थर्ड अंपायर ने काफी समय तक रीप्ले देखा और उसे करार दिया।। हार्दिक पंड्या 38 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिसके साथ उनकी और शुभमन गिल के बीच 74 रनों की साझेदारी भी ख़त्म हुई।  हिंदी कमेंटेटर कमेंटेटर मोहम्मद कैफ और संजय बांगड़ भी थर्ड अंपायर के इस फैंसले से हैरान थे। सोशयल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फेन्स की नाराज़गी फुट पड़ी। फेन्स का कहना है कि Men's ODI World Cup के करीब होते हुए भी थर्ड अंपायर मैच में ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं, यह खिलाडियों और  क्रिकेट फेन्स के लिए अनुचित है। 

खासकर खुद न्यूजीलैंड के गेंदबाज डेरेल मिचेल तीसरे अंपायर के निर्णय से खुशी से झूम गए थे। उनके चेहरे से यह पता चला कि वह खुद इसको नॉट आउट मानकर ही चल रहे थे। बहरहाल इन गलत निर्णय से भारत की पारी पर कोई खास असर ना पड़ा हो लेकिन तीसरे अंपायर को सोशल मीडिया पर खासी गालियां सुननी पड़ी।
<

How is this even OUT!! @ICC #INDvsNZ #HardikPandya pic.twitter.com/uT21O8Xxx5

— cric guru (@bccicc) January 18, 2023 > <

clearly seen that the Bell fell from the gloves. Hardik Pandya was not out.

<

Me to third umpire pic.twitter.com/Xphv2CiTme

— Deepa  (@Deepa_Gurukkal) January 18, 2023 > <

Blind Umpire.
Ball Lagta To Bail Pichhe Girti
Pichhe Se Glove Laga Islie Bail Aage Giri

< — Babu Bhaiya (@Shahrcasm) January 18, 2023 > <

When the 3rd umpire is selected via the collegium system, they give this out
pic.twitter.com/gDvZ809mTD

<

Third Umpire in today's match pic.twitter.com/wpdTnFJGBp

— Bong Marrley (@bongmarrley) January 18, 2023 >