जेम्स एंडरसन चौथे टेस्ट से बाहर

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (18:19 IST)
बर्मिंघम। इंग्लैंड को अपने करिश्माई तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  चल रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से बाहर हो जाने से गहरा झटका लगा है।
एजबेस्टन में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को कमर के एक तरफ खिंचाव की समस्या आ  गई थी जिसके बाद उन्हें अपने नौवें ओवर को अधूरा छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनके ओवर को  जो रूट ने पूरा किया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में एंडरसन ने 14.4 ओवर में 47 रन देकर टीम की ओर से सर्वाधिक 6  विकेट अपने नाम किए थे जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 136 रन पर ढेर हो गई थी।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि एंडरसन 6 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में शुरू  होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे मौजूदा टेस्ट में भी अब कोई हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
 
एंडरसन को परीक्षण के लिए भेजा गया है और उनके स्कैन कराए जाएंगे। इसके बाद साफ हो पाएगा कि  वे ओवल में होने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें