जेम्स एंडरसन संन्यास के बाद IPL में खेलने को तैयार, ऑक्शन के लिए यह रखा बेस प्राइज

WD Sports Desk
बुधवार, 6 नवंबर 2024 (13:25 IST)
James Anderson IPL Mega Auction : आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए तारीखों का ऐलान हो चूका है, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा (Jeddah, Saudi Arabia) में होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को घोषणा की। नीलामी के लिए 1,574 क्रिकेटरों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने रजिस्टर कराया है जिसमे इंग्लैंड के 42 साल के जेम्स एंडरसन भी शामिल है।

<

JAMES ANDERSON REGISTERED IN THE IPL MEGA AUCTION - Base Price 1.25 Crore.

- Ben Stokes Opts out of IPL 2025. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/PacNXmbnrv

— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2024 >
जेम्स ने हालही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है जिसमें उनके नाम 991 विकेट हैं। इंग्लैंड के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 18 सीज़न में पहली बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडरसन ने आईपीएल के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रूपए रखा है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कई कोनसी टीम इन्हे अपना हिस्सा बनाती है।



एंडरसन ने कभी भी दुनिया की कोई टी20 लीग में भाग नहीं लिया है, उनका आखिरी टी20 मैच 2014 में लंकाशायर (Lancashire) के लिए था। इस साल की नीलामी में ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे कुछ बड़े भारतीय सितारे भी शामिल होंगे।
 
नीलामी के दौरान 10 फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए सामूहिक रूप से लगभग 641.5 करोड़ रूपए होंगे। इन 204 में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं। अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 558.5 करोड़ रूपए के सामूहिक खर्चे के साथ 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
 
ताजुब की बात यह है कि 31 अक्टूबर को IPL 2025 Retention के दौरान 10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया गया था। राजस्थान रॉयल्स ने भी जोस बटलर को रिलीज़ कर दिया है।
 

बेन स्टोक्स हुए बाहर 

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी इस साल नीलामी से बाहर हो गए हैं और नए नियम से मुताबिक खुद को वे आईपीएल 2026 की नीलामी में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र नहीं होंगे।
 
जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर 
इस दिग्गज ने 188 टेस्ट में 2.79 की इकॉनमी के साथ 704 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनका इनिंग बेस्ट 7/42 रहा है और मैच बेस्ट 11/71 रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार 5 Wicket Haul लेने का कारनामा किया है और 3 बार 10 विकेट भी चटकाए हैं। वनडे में उन्होंने 194 मैचों में 269 और T20 में उन्होंने 19 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख