6 साल बाद रूट बने टेस्ट में बेस्ट, 3 टेस्ट में ही पांचवी से पहली रैंक पर पहुंचे

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (16:47 IST)
दुबई:साल में 8 शतक, 2 दोहरे शतक, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3 लगातार शतक अब टेस्ट में किसी बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन हो तो वह ज्यादा देर तक नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग से दूर नहीं रह सकता। लीड्स में भारत को पारी की हार का स्वाद चखा कर इंग्लैंड के सबसे सफलतम कप्तान बने जो रुट ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पछाड़ कर नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग हथिया ली है।

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बुधवार को लगभग छह साल बाद दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए।

इंग्लैंड के कप्तान अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 917 रेटिंग अंकों से केवल एक अंक नीचे हैं, जो उन्होंने अगस्त 2015 में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रनों की पारी के बाद हासिल किए थे। उल्लेखनीय है कि रूट के अलावा अब तक इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाजों ने ही सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल किए हैं, जिनमें लेन हटन, जैक हॉब्स, पीटर मे और डेनिस कॉम्पटन शामिल हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा साप्ताहिक रैंकिंग में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान को भी फायदा हुआ। बर्न्स पांच स्थान के फायदे से 24वें, बेयरस्टो दो स्थान के फायदे से 70वें, जबकि मलान 70 रन की पारी की बदौलत फिर से 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दूसरी ओर तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाने में कामयाब रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। मैच में चार विकेट लेने की बदौलत जेम्स एंडरसन एक स्थान के फायदे से टॉप पांच में वापस आ गए हैं, जबकि मैच में सात विकेट लेकर ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ रहे ओली रॉबिन्सन नौ स्थानों के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं क्रेग ओवरटन दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेने की बदौलत 73वें स्थान पर पहुंचे हैं।

आईसीसी की ओर से जारी पुरुष टी-20 रैंकिंग में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन को फायदा हुआ है। स्टर्लिंग जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी-20 श्रृंखला के डबलिन में खेले गए पहले दो मैचों में क्रमश: 24 और 37 के स्कोर की बदौलत एक स्थान के फायदे से 23वें, जबकि केविन दो मैचों में 25 और 60 रन बनाकर 42वें से 39वें स्थान पर आ गए हैं। इस बीच गेंदबाजों में जिम्बाब्वे के तेंदई चेतारा पांच पायदान के फायदे से 99वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख