इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जीत का सेहरा गेंदबाजों के सिर बांधा

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (18:19 IST)
चेन्नई: भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को 227 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उनकी टीम बहुत अच्छा खेली और गेंदबाजों ने विदेशी जमीन पर 20 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
 
अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले और मैन ऑफ द मैच बने रुट ने मैच के बाद कहा, “टॉस जीतना महत्पूर्ण था लेकिन वहां से हमें अच्छा प्रदर्शन करना था। हम बहुत अच्छा खेले। गेंदबाजों ने विदेशी धरती पर 20 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया है। हमें शुरुआत से ही पता था कि यह अच्छा विकेट साबित होने जा रहा है।”
 
उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों ने विभिन्न चरणों में अपना योगदान दिया। हमें जीत के लिए ऐसा करना था। हम जानते था कि भारत हमें कड़ी टक्कर देगा। 400 तक का स्काेर बनाने का विचार था। मुझे पता था कि विकेट में बहुत बदलाव होने वाले हैं। भारत पर जीत हासिल करने की चाहत थी।”
 
रुट ने कहा, “गेंदबाजी समूह के रूप में हम रन रेट के बारे में चिंता नहीं करना चाहते थे। यहां खड़े होकर पहला मैच जीतना बहुत सुखदायी है। वह (एंडरसन) 38 वर्ष की उम्र में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। उनके कौशल का स्तर बहुत अच्छा है।”
 
गौरतलब है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने सौंवे टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया थाऔर वह सौंवे टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।रुट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक बनाया है। वह अगले टेस्ट में भी अपने बल्ले से शतक जड़ना चाहेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी