जो रूट ने अपने कप्तान बेन स्टोक्स को टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पछाड़ा

WD Sports Desk

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (16:46 IST)
बेन स्टोक्स ने जो रूट की गेंदबाजी निखारने का वादा किया था और इंग्लैंड के कप्तान को इस बात से खुशी है कि वह अपने इस ‘मिशन’ में सफल रहे जो इस शीर्ष बल्लेबाज के पहले टेस्ट की जीत में पांच विकेट झटकने से साफ झलकता है।इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी रहे जिन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किये।

रूट ने पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में केएल राहुल का अहम विकेट अपने नाम किया जिससे इंग्लैंड ने वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की।रूट ने अच्छी गति से गेंद टर्न करायी और उनकी स्ट्रेट गेंद से भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हुई। दूसरे टेस्ट में जैक लीच नहीं खेल रहे हैं तो रूट के स्पिन विभाग में और अधिक जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद है। उन्होंने श्रृंखला के शुरूआती मैच में कुल 48 ओवर डाले थे।

स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने हमेशा जो से कहा कि बतौर कप्तान उन्होंने कम गेंदबाजी की और मैं उन्हें कहता कि मैं उन्हें एक गेंदबाजी बनाऊंगा और मैंने ऐसा कर भी दिया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे खिलाड़ी का होना जो सिर्फ गेंद ही नहीं फेंकता बल्कि खेल की रफ्तार भी बढ़ा दे। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी करे और उन्होंने जितने रन बनाये हैं, उसे देखते हुए वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। ’’स्टोक्स ने कहा, ‘‘जो की गेंदबाजी का यहां फायदा मिलना निश्चित रूप से बहुत बड़ी चीज है। ’’

Joe Root is up to No. 4 in the ICC Test allrounder rankings after taking five wickets in Hyderabad  pic.twitter.com/x3i58BZMkJ

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2024
दिलचस्प बात यह है कि जो रूट जब कप्तान थे तो बेन स्कोक्स का बतौर गेंदबाज खासा इस्तेमाल करते थे। पिछली बार भारत दौरे पर वह एक बार कोहली को भी अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि  बेन स्कोक्स एक विशुद्ध ऑलराउंडर है।
 

अब जब बेन स्कोक्स कप्तान हैं तो वह जो रूट से गेंदबाजी करवा रहे हैं। लेकिन खुद गेंदबाजी पर कभी कभार ही दिखते हैं। खासकर उपमहाद्वीप की पिचों पर। इसका नतीजा यह हुआ है कि अब जो रूट आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बेन स्टोक्स से भी आगे निकल गए हैं। जो रूट अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं और बेन स्टोक्स पांचवे,  उनसे आगे रविचंद्रन अश्विन हैं और नंबर 1 के स्थान पर रविंद्र जड़ेजा है जो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी