दक्षिण अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज में रबाडा को पोर्ट एलिजाबेथ में हुए दूसरे मैच में 11 विकेट निकालने के बाद रैंकिंग में यह उछाल मिला है और वह टेस्ट गेंदबाजों में फिर से शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच 118 रन से जीतकर चार टेस्टों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
रबाडा ने इसी के साथ पहली बार करियर में 900 रैंकिंग अंकों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वह वेर्नोन फिलेंडर, शॉन पॉलक और डेल स्टेन के बाद यह कामयाबी हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे गेंदबाज हैं और फिलहाल उनके रैंकिंग में 902 रेटिंग अंक हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 15 अंक आगे हैं।
हालांकि फिलहाल रबाडा मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में आईसीसी से चार डीमेरिट अंकों के कारण सीरीज के शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें दो टेस्टों से निलंबित कर दिया गया है। रबाडा करियर में तीसरे बैन से भी मात्र तीन डी-मेरिट अंक ही दूर हैं। रबाडा ने करियर के 28 टेस्टों में चार बार मैच में 10 विकेट की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
वह पाकिस्तान के अजहर अली को हटाकर सातवें नंबर पर आ गए हैं। दूसरे मैच में केवल एक विकेट लेने वाले स्टार्क चार स्थान गिरकर नौवें नंबर पर खिसक गए हैं। वेर्नोन फिलेंडर भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। लेकिन टेस्ट ऑलराउंडरों में उन्होंने एक स्थान का सुधार किया है और शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। (वार्ता)