कोलंबो। जो हाल श्रीलंका क्रिकेट का है, यह खबर उन्हें राहत पहुंचाने वाली है। कमिंडू मेंडिस नाम का यह गेंदबाज न केवल बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी कर सकता है बल्कि दाएं हाथ से भी स्पिन गेंदबाजी कर सकता है। (तस्वीर- यूट्यूब)
कमिंडू मेंडिस दूसरे श्रीलंकाई और दुनिया के ऐसे पांचवे गेंदबाज हैं जो दोनों हाथों से गेंद स्पिन कर सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद , इंग्लैंड के ग्राहम गूच, श्रीलंका के हसन तिलकरत्रे, भारत के अक्षय कर्नेवर दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं।