विराट और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा को ना चुनने पर उठे सवाल

WD Sports Desk

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (13:40 IST)
Karsan Ghavri questions decision to ignore Cheteshwar Pujara for IND vs ENG series : भारत के पूर्व खिलाड़ी करसन घावरी (Karsan Ghavri ) ने इंग्लैंड के खिलाफ Test Series के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को नजरअंदाज करने के फैसले की बुधवार को आलोचना की।
 
भारत के लिए 103 टेस्ट खेलने वाले 36 साल के पुजारा को  वेस्टइंडीज में श्रृंखला के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है। भारतीय चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका देना चाह रहे हैं।
 
घावरी ने यहां तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर ‘पीटीआई-भाषा’ कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि चेतेश्वर पुजारा को क्यों बाहर किया गया। उन्हें पहले टेस्ट से ही भारतीय टीम में होना चाहिए था।’’
 
राजकोट पुजारा का घरेलू मैदान है।


घावरी ने कहा, ‘‘ पहले कहा गया कि विराट कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे और अब वह पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। पुजारा सिर्फ सर्वश्रेष्ठ स्थानापन्न ही नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी है। उन्हें टीम में होना चाहिए था।’’
 
पुजारा ने भारतीय टीम में वापसी की आस नहीं छोड़ी है और रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दमदार प्रदर्शन कर रहे है। इस रणजी सत्र (Ranji Trophy) में उनके नाम 74.77 की औसत से 673 रन है।
 
बहत्तर साल के घावरी ने कहा, ‘‘ वह अब भी संघर्ष कर रहा है। वह अब भी अच्छी लय में है। वह अगर वापसी करता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’’  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी