केन रिचर्डसन ने कोरोना वायरस के मामले को मजाक बताया

Webdunia
मंगलवार, 17 मार्च 2020 (17:56 IST)
मेलबर्न। कोविड-19 के संभावना के कारण कुछ समय के लिए पृथक रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। 
 
ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुआ। परीक्षण से हालांकि पता चला कि रिचर्डसन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। वह टीम से नहीं जुड़ पाए क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गई। 
 
इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, 'मैं इसलिए जोखिम में था क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे 4 में से 1 लक्षण पाया गया था। यही वजह थी कि मेरा परीक्षण किया गया।' 
 
उन्होंने कहा, 'एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है लेकिन तब चिकित्सकों ने समझाया कि ऐसा नहीं है।' 
 
रिचर्डसन ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि मेरा परीक्षण पाजीटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख