2 अफगानी दर्शकों से पिटे पाक ऑलराउंडर की PCB ने की कड़ी निंदा, मामले ने पकड़ा तूल (Video)

WD Sports Desk

रविवार, 6 अप्रैल 2025 (18:00 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को माउंट मोनगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अफगानिस्तान के दर्शकों के एक समूह द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर की गई अनुचित टिप्पणी की कड़ी निंदा की।पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद अफगानिस्तानी मूल के दो दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया।पाकिस्तान ने यह मैच 43 रन से गंवा दिया और वनडे श्रृंखला उसे 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप किया और दर्शकों से ऐसा नहीं करने का आग्रह किया। जवाब में अफगानिस्तान के दर्शकों ने पश्तो में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया जिससे स्थिति बिगड़ गई। ’’पहले भी पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के दर्शकों के बीच अलग-अलग मैदानों पर झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं।

After the clean sweep against NZ, Pak fans abused their player, Khusdil Shah ran to catch the fan#PAKvsNZ #PakistanCricket pic.twitter.com/RlLvoXKpDU

— Lol Factory (@Prithviraj23239) April 5, 2025

Khushdil Shah and other Pakistan cricketers were abused by two Aghan men after the third ODI against New Zealand. These are ugly scenes; these fans should be banned for life  #NZvPAKpic.twitter.com/mw7erhZ6yf

— Farid Khan (@_FaridKhan) April 5, 2025

Khushdil Shah paused the match to argue with the crowd: He thought it was a Twitter space, not an ODI!  pic.twitter.com/Eeo4EpmVZr

— Dinda Academy (@academy_dinda) April 5, 2025
न्यूजीलैंड की जीत में ब्रेसवेल और सियर्स बने हीरो

 कप्तान माइकल ब्रेसवेल (59) के विस्फोटक अर्धशतक और बेन सियर्स के चार विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को वर्षा बाधित तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 43 रन से हरा दिया।गीली आउटफील्ड के कारण मैच को 42 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुये आठ विकेट पर 264 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान की पारी 221 रन पर ही सिमट गयी।

ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए। इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज राइस मारियू ने 58 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया, जबकि डेरिल मिशेल (53 गेंदों पर 43 रन) ने बल्ले से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी।

पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण संतुलित होने के क्षणों के बावजूद कीवियों की रन रफ्तार को रोकने में विफल रहा। आकिफ जावेद ने 62 रन देकर 4 विकेट लिए। 265 रनों का पीछा करते हुए, पाकिस्तान दबाव में लड़खड़ा गया। सीयर्स ने एक तेज स्पेल में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसने मेहमान टीम के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया। जैकब डफी ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें खतरनाक मोहम्मद रिजवान (37) शामिल थे।

उन्होने बीच के ओवरों में कुछ उम्मीद जगाई थी। बाबर आज़म ने 58 गेंदों पर 50 रनों की तेज पारी खेलकर पाकिस्तान के लिए शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन उनके आउट होने से टीम ढह गई। एक समय पाकिस्तान के सात विकेट पर 212 रन थे। आखिरी के तीन खिलाड़ी टीम के स्कोर में नौ रनों का ही इजाफा कर सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी