हार के बाद आई टीम इंडिया के लिए खुश खबरी, रविंद्र जड़ेजा की सर्जरी हुई सफल

Webdunia
बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (16:33 IST)
नई दिल्ली:भारत के चोटिल हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि उनके दाहिने घुटने का आपरेशन सफल रहा है और वह जल्दी ही ‘रिहैबिलिटेशन’ शुरू करेंगे।

जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं।उन्होंने अस्पताल से फोटो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा ,‘‘ सर्जरी सफल रही । जल्दी ही रिहैब शुरू करूंगा और जल्दी से मैदान पर लौटने की कोशिश करूंगा।’

उन्होंने लिखा ,‘‘ कई लोगों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देना है । बीसीसीआई, मेरे साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो , डॉक्टर और प्रशंसक। सभी को शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद।’’
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)

जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह हांगकांग के खिलाफ भी खेले लेकिन सुपर फोर चरण से बाहर हो गए।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आपरेशन को गंभीर बताते हुए कहा था कि वह अनिश्चित काल के लिये नहीं खेल सकेंगे। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं।

अगर यह कहा जाए कि एशिया कप में रविंद्र जड़ेजा के चोटिल होने के बाद ही भारत की किस्मत रूठ गई तो गलत नहीं होगा। रविंद्र जड़ेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से अहम योगदान देते हुए भारत को 5 विकेट से जीत दिलवाई थी। वहीं हॉंगकॉंग के खिलाफ भी वह टीम में मौजूद थे।

सुपर 4 से पहले उनको चोट के कारण बहु राष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था और इसके बाद अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। अक्षर पटेल को हालांकि अभी तक मौका नहीं मिला है और भारतीय टीम सुपर 4 के दोनों मैच हारकर एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख