CSKvsKKR कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 57वें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य राहणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि पिच ड्राई लग रही है और पिछले दो मैचों में उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, चोटिल वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे की वापसी हुई है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस जगह पर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से पहले ही ईडन गार्डन्स और इसके आसपास काफी क्रिकेट खेली है। धोनी ने कहा कि उनकी टीम की प्रयास यही है कि शेष मुकाबलों में उन सवालों के जवाब तलाशें और अगले सीज़न की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि आज शेख रशीद और सैम करन की जगह डेवन कॉन्वे और अश्विन की वापसी हुई है और उर्विल पटेल भी आज खेलेंगे।