कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 7 मई 2025 (19:25 IST)
CSKvsKKR कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 57वें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य राहणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि पिच ड्राई लग रही है और पिछले दो मैचों में उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, चोटिल वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे की वापसी हुई है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस जगह पर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से पहले ही ईडन गार्डन्स और इसके आसपास काफी क्रिकेट खेली है। धोनी ने कहा कि उनकी टीम की प्रयास यही है कि शेष मुकाबलों में उन सवालों के जवाब तलाशें और अगले सीज़न की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि आज शेख रशीद और सैम करन की जगह डेवन कॉन्वे और अश्विन की वापसी हुई है और उर्विल पटेल भी आज खेलेंगे।

 Toss @KKRiders won the toss and elected to bat against @ChennaiIPL

Updates  https://t.co/ydH0hsB7rk #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/fZ2UKkxAY4

— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है।:-

कोलकाता नाइट राइडर्स (एकादश): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश) : आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवन कॉन्वे, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी (कप्तान), आर अश्विन, अंशुल काम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मतिशा पतिराना।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी