कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 26 मार्च 2025 (19:28 IST)
KKRvsRR कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि सुनील नारायण आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी तबीयत सही नहीं है। उनकी जगह मोइन अली को पर्दापण कैप सौंपी गई है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा कि टीम में एक बदलाव है। फजलहक फारूकी आज का मैच नहीं खेल रहे है उनकी जगह वनिंदु हसरंगा को टीम में जगह दी गई हैं।(एजेंसी)

 Toss @KKRiders elected to bowl first against @rajasthanroyals in Guwahati

Updates  https://t.co/lGpYvw87IR #TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/PVVVJoU2cz

— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइट राइडर्स एकादश: क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्‍य रहाणे (c), मोइन अली, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्‍पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

राजस्‍थान रॉयल्‍स एकादश: यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी