श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी, पंजाब ने गुजरात के खिलाफ बनाए 243 रन

WD Sports Desk

मंगलवार, 25 मार्च 2025 (21:29 IST)
PBKSvsGT कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 97), शशंक सिंह (नाबाद 44) और प्रियांश आर्य (47) की आतिशी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (पांच) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्य के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 51 रनों की साझेदारी हुई। सातवें ओवर में राशिद खान ने प्रियांश आर्य को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।



Enjoy glimpses of a Shreyas Iyer Special in Ahmedabad as he remained unbeaten on 97*(42)

Updates  https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/6Iez7wJ2r6

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
आर्य ने 23 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (47) रन बनाये। इसके बाद अजमतउल्लाह ओमरजई (16) , ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) और मार्कस स्टॉयनिस (20) को साई किशोर ने अपना शिकार बनाया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के लगाते हुए (नाबाद 97) रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 16 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाकर (44) रन पर नाबाद रहे।गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने तीन विकेट लिये। कगिसो रबाडा और राशिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी