क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) ने चार साल बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार को बताया कि शाइ होप (Shai Hope) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। 32 वर्ष के ब्रेथवेट को मार्च 2021 में जैसन होल्डर (Jason Holder) की जगह कप्तान बनाया गया था।
वहीं वनडे टीम के कप्तान होप को रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह टी20 टीम की कप्तानी दी गई है। पॉवेल मई 2023 से टी20 कप्तान थे।
— Ragav (@ragav_x) March 31, 2025
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा , ब्रेथवेट चाहते थे कि उनके खेल को अलविदा कहने से पहले टीम बदलाव के दौर से गुजर जाए। यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी ताकि नए कप्तान को खुद को स्थापित करने का समय मिल जाए।
नये टेस्ट कप्तान का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा। (भाषा)