पिच के हालात देखते हुए विराट कोहली ने कुलदीप यादव को अपने टेस्ट करियर की दूसरी पारी खेलने की इजाजत दे दी। कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर के 6 मैचो में 24 विकेट लिए हैं। उन्हें पहले बाहर बैठाकर टीम ने अपना ही नुकसान किया। अच्छी बात यह है कि देर आए दुरुस्त आए। करीब दो साल बाद कुलदीप यादव की टेस्ट में वापसी होगी।
वहीं मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट से बाहर बिठाने पर भी कोहली को आलोचना झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की अंतिम ग्यारह में मोहम्मद सिराज का नाम नदारद था। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में कुल 13 विकेट झटके थे लेकिन फिर भी उनको पहले टेस्ट में शामिल करने के बजाए एक सब्सटिट्यूट फील्डर की भूमिका दी गई थी।