टफनेल ने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा कि इस बाएं हाथ के स्पिनर के पास ‘अनूठा’ कौशल है। टफनेल ने कहा, आपको बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ज्यादा नहीं मिलेंगे। सभी प्रारूपों में कुछ ही ऐसे स्पिनर हैं। कुलदीप अनूठा गेंदबाज है। जब आप ऐसे गेंदबाज को देखते हैं तो उस पर काम करने की जरूरत है क्योंकि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह एक विशेष क्षमता और बहुत अनूठा है।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या कुलदीप को 1 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में मौका मिलना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें निश्चित तौर पर मैदान पर उतारूंगा। यह अच्छी बात है की भारत ने उन्हें स्वदेश वापस नहीं भेजा। यह भी हो सकता है कि पिच और हालात को देखते हुए भारत तीन स्पिनारों के साथ खेले।’