बीएमडब्ल्यू ने लांच की इतनी सस्ती बाइक, फीचर्स देख खुला रह जाएगा मुंह
बुधवार, 18 जुलाई 2018 (20:57 IST)
बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को भारत में लांच करने के साथ ही 500 से नीचे के सेगमेंट में पर्दापण कर लिया है। इन बाइक्स के फीचर्स बेहतरीन हैं।
इन बाइक्स की कीमत की बात करें तो इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2,99,000 रुपए और 3,49,000 रुपए है। दोनों बाइक्स को फरवरी में ऑटो एक्सपो में कंपनी द्वारा प्रदर्शित किया गया था।
इन बाइक्स को बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने टीवीएस मोटर के साथ मिलकर डेवलप किया है। बीएमडब्ल्यू जी 310 आर का लुक्स बीएमडब्लू एस 1000 आर से काफी मिलता है। बाइक के फ्यूल टैंक को आकर्षक डिजाइन किया गया है।
इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि बाइक राइड करने वाले को अतिरिक्स सुरक्षा मिले। इसके साथ ही इसमें स्टैंडर्ड अपसाइड-डाउन फॉर्क लगाया गया है। सेफ्टी के बाकी फीचर्स पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के फीचर्स की बात करें तो इसका काफी अलग है। बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की डिजाइन कंपनी की जीएस अडवेंचर सीरीज से प्रेरित है।
इन बाइक्स का निर्माण कंपनी के होसुर संयंत्र किया गया है। बाइक्स में 313 सीसी वाटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन हैं, जो 2.5 सेकंड में शून्य से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकता है।