भारतीय बोर्ड के इस फैसले के बाद मोदी ने अपने ट्विटर अकांउट पर कड़े शब्दों में बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए कहा 'वाह, क्या बात है, मैं सात वर्ष से भारत में नहीं हूं लेकिन बीसीसीआई के ये अधिकारी अभी भी मेरे नाम से डरते हैं। ये बेवकूफ लोग उस चीज़ का मज़ा ले रहे हैं, जिसे मैंने भारत में बनाया है। यह जोकर हैं, जिन्होंने अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं किया।'
ललित मोदी पर बीसीसीआई ने वित्तीय अनियमितताएं बरतने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। पूर्व आईपीएल कमिश्नर पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी थी, जिससे बचने के लिए वह देश छोड़कर लंदन भाग गए और पिछले सात वर्षों से वहीं है।
रुचिर ने भी एक बयान जारी कर बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया। अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रूचिर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि बैन हटाए जाने से राजस्थान में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की वापसी होगी। मैं आरसीए को अपने पूरे समर्थन का भी भरोसा देता हूं। (वार्ता)