करुण को अंतिम मौका, इंग्लैंड दौरे पर बैठे रह गए कुलदीप और अर्शदीप

WD Sports Desk

गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (15:52 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने बृहस्पतिवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।आसमान में बादल छाए हैं। भारत ने अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं, उसने चोटिल ऋषभ पंत, शारदुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करूण नायर, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है।

पिच हरी होने के कारण कुलदीप यादव एक बार फिर अंतिम ग्यारह का हिस्सा होने का मौका चूक गए। हालांकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में आकाशदीप का भारतीय टीम से जुड़ना प्रशंसको के लिए अच्छी खबर है। इंग्लैंड की टीम अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के बिना होगी।इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। कंबोज के ड्रॉप होने के बावजूद अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका नहीं मिला जिससे फैंस थोड़े से निराश है।

 Toss and Team Update

England win the toss in the 5th Test and elect to field.

A look at #TeamIndia's Playing XI for the 5th and Final Test

Updates  https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/fxzEfXEzLA

— BCCI (@BCCI) July 31, 2025


टीमें

भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 के एल राहुल, 3 बी साई सुदर्शन, 4 शुभमन गिल, 5 करुण नायर, 6 ध्रुव जुरेल, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 रवींद्र जडेजा, 9 आकाश दीप, 10 प्रसिद्ध कृष्णा, 11 मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: 1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप (कप्तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 जेकब बेथेल, 7 जेमी स्मिथ, 8 क्रिस वोक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 जेमी ओवर्टन, 11 जॉश टंग

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी