BANvsPAK लिटन कुमार दास (138) शतकीय और मेहदी हसन मिराज की (78) रनों अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर बंगलादेश ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार 12 रन से पिछड़ने के बाद हसन महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की दूसरी पारी में नौ के स्कोर पर दो विकेट चटकाकर उसे संकट में डाल दिया है।
रविवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद की घातक गेंदबाजी (90 रन पर छह विकेट) के बदौलत बंगलादेश टीम के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मात्र चार खिलाड़ी दहाई संख्या के स्कोर में पहुंचे जिसमें शतकवीर लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज ने (78) एवं हसन महमूद नाबाद (13) और शादमन इस्लाम 10 रन शामिल है। बंगलादेश को 11 अतिरिक्त रन मिले है। बंगलादेश की पारी 78.4 ओवर में 162 के स्कोर पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट तथा मीर हमजा एवं आगा सलमान ने दो दो विकेट लिए।
पाकिस्तान की 12 रनों की छोटी बढ़त के बाद दूसरी पारी में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 3.4 ओवर में मात्र नौ रन पर दो विकेट गवां दिए। खेल समाप्ति के समय सईम अयूब छह पर नाबाद रहे।
सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को हसन महमूद ने लिटन दास के हाथों के सात रन के स्कोर पर कैच आउट कराकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। दो रन बाद ही महमूद ने खुर्रम शहजाद को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका देकर संकट में डाल दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 का स्कोर बनाया था।(एजेंसी)
Pakistan Bangladesh | 2nd Test
Stumps | Day 03 | Pakistan lead by 21 runs.