दास की क्लास, लिट्टन के शानदार शतक से बांग्लादेश ने की पाक के खिलाफ वापसी

WD Sports Desk

रविवार, 1 सितम्बर 2024 (22:16 IST)
BANvsPAK लिटन कुमार दास (138) शतकीय और मेहदी हसन मिराज की (78) रनों अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर बंगलादेश ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार 12 रन से पिछड़ने के बाद हसन महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की दूसरी पारी में नौ के स्कोर पर दो विकेट चटकाकर उसे संकट में डाल दिया है।

रविवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद की घातक गेंदबाजी (90 रन पर छह विकेट) के बदौलत बंगलादेश टीम के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मात्र चार खिलाड़ी दहाई संख्या के स्कोर में पहुंचे जिसमें शतकवीर लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज ने (78) एवं हसन महमूद नाबाद (13) और शादमन इस्लाम 10 रन शामिल है। बंगलादेश को 11 अतिरिक्त रन मिले है। बंगलादेश की पारी 78.4 ओवर में 162 के स्कोर पर सिमट गई।

The century moment

Fourth Test  for Litton Das #PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/yMsFLtW66k

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2024

Rawalpindi Honors Board welcomes Litton Das for his magnificent Century (138 off 228)
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/JDCFQQb39M

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 1, 2024
पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट तथा मीर हमजा एवं आगा सलमान ने दो दो विकेट लिए।
पाकिस्तान की 12 रनों की छोटी बढ़त के बाद दूसरी पारी में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 3.4 ओवर में मात्र नौ रन पर दो विकेट गवां दिए। खेल समाप्ति के समय सईम अयूब छह पर नाबाद रहे।

सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को हसन महमूद ने लिटन दास के हाथों के सात रन के स्कोर पर कैच आउट कराकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। दो रन बाद ही महमूद ने खुर्रम शहजाद को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका देकर संकट में डाल दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 का स्कोर बनाया था।(एजेंसी)

Pakistan  Bangladesh | 2nd Test
Stumps | Day 03 | Pakistan lead by 21 runs.

PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/o0nT8AzoOt

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 1, 2024


पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को तीसरे दिन का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है।

बांग्लादेश पहली पारी

बल्लेबाज...............................................................रन
शादमन इस्लाम बोल्ड खुर्रम...................................10
जाकिर हसन कैच अबरार बोल्ड खुर्रम.....................01
नजमुल शान्तो कैच एंड बोल्ड खुर्रम........................04
मोमिनुल हक कैच मोहम्मद अली बोल्ड मीर हमजा...01
मुशफिकुर रहीम कैच रिजवान बोल्ड मीर हमजा......03
शाकिब अल हसन पगबाधा खुर्रम...........................02
लिटन कुमार दास कैच सईम बोल्ड सलमान..........138
मेहदी हसन मिराज कैच आउट खुर्रम....................78
तसकीन अहमद पगबाधा बोल्ड खुर्रम.....................01
हसन महमूद नाबाद..............................................13
नाहिद राणा पगबाधा सलमान...............................00
अतिरिक्त ................................11रन

कुल 78.4 ओवर में 262 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-14 , 2-19 , 3-20 , 4-20 , 5-26 , 6-26 , 7-191 , 8-193 , 9-262 ,10-262

पाकिस्तान गेंदबाजी

गेंदबाज................ओवर....मैडन....रन....विकेट
मीर हमजा............16.........01.......50........02
खुर्रम शहजाद.......21.........03.......90........06
मोहम्मद अली.......07.........02.......20.........00
अबरार अहमद......31........05.......83........00
आगा सलमान.......3.4........00.......13........02


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी