हिंदू ओपनर लिट्टन दास बने बांग्लादेश T20I टीम के कप्तान

WD Sports Desk

सोमवार, 5 मई 2025 (15:06 IST)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यूएई और पाकिस्तान के आगामी दौरों के लिए लिट्टन दास की अगुवाई में वाली 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।लिटन दास को सभी प्रारूपों में कप्तान के अनुभव को देखते हुए बांग्लादेश की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही ऑफ स्पिनर महेदी हसन को उप कप्तान बनाया गया है।

दास को अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान अस्थाई कप्तान के रूप में बांग्लादेश की टीम को विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की। उन्होंने अब तक एक टेस्ट, सात एकदिवसीय और चार टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी की है।

बांग्लादेश क्रिकेट के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने कहा कि लिटन दास अगले साल टी-20 विश्वकप तक टीम की कप्तानी करेंगे। लिटन के लिए अनुभव एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। दास टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी के लिए दावेदार हैं, लेकिन इन पदों पर निर्णय कुछ समय के लिए नहीं लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश 17 और 19 मई को शारजाह में खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों में यूएई से भिड़ेगा। इसके बाद वे 25 मई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।

भारत के खिलाफ ही हुआ था डेब्यू

साल 2015 में लिट्टन दास का टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही हुआ था। यही नहीं वनडे डेब्यू भी भारत के खिलाफ ही हुआ था। साल 2018 के एशिया कप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार 117 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों के साथ 121 रन बनाए थे। यह मैच भारत अंतिम गेंद पर जीता था लेकिन लिट्टन दास को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। इस शतक की बदौलत वह भारत के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बना चुके हैं। कुल 9 मैचों में भारत के खिलाफ वह 33 की औसत से 305 रन बना पाए हैं। जो कि किसी भी बड़ी टीमों के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ औसत है।

अब तक खेले गए 94 वनडे मैचों में वह 30 की औसत से और 86 की स्ट्राइक रेट से 2569 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक है। उनका सर्वोच्च स्कोर 176 रनों का रहा है।

बंगाली हिंदू कायस्थ परिवार में हुआ था जन्म

लिट्टन दास का जन्म 3 अक्टूबर 1994 में एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम बच्चू चंद्र दास और मां का नाम अनीता दास है। उनके दो भाई है। बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिश्थान से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। साल 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। तो साल 2019 में उन्होंने अपनी प्रेमिका देवाश्री सोंचिता के साथ विवाह किया।

 Squad Announcement

Bangladesh Men's Team is set for back-to-back T20I challenges!
 Tour of UAE & Pakistan
 UAE – 2 T20Is
 Pakistan – 5 T20Is
 May 17 – June 3, 2025#BCB #BangladeshCricket #BANvUAE #BANvPAK #T20Cricket #CricketVibes pic.twitter.com/E8kiEGIdP4

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) May 4, 2025
बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, महेदी हसन (उपकप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी