बांग्लादेश को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दिला चुके सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को घरेलू दर्शकों ने ही स्टैंड्स से चिढ़ाया और उन्हें बांग्ला शब्द भुआ कूड़ा। यह घटना बांग्लादेश में जारी बांग्लादेश बैश लीग के दौरान हुई।
इस दौरान लिट्टन दास सीमा के पास में फील्डिंग कर रहे थे। दर्शकों का ऐसा रवैया देखकर वह भी हैरान थे और अपना हाथ अपनी कमर पर रखने के अलावा कुछ नहीं कर सके।
पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे लिटन दास को चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि बांग्लादेश बैश लीग में उनका प्रदर्शन बेहतर है।
Bangladeshi fans hooted Bangladeshi cricketer Litton Das with "Bhua-Bhua" slogans.
"Bhua" means garbage, Islamists use it as a slur against Hindus in Bangladesh.
If they can do this to a national team member, imagine the condition of common Hindus.
लिट्टन दास का जन्म 3 अक्टूबर 1994 में एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम बच्चू चंद्र दास और मां का नाम अनीता दास है। उनके दो भाई है। बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिश्थान से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। साल 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। तो साल 2019 में उन्होंने अपनी प्रेमिका देवाश्री सोंचिता के साथ विवाह किया।
भारत के खिलाफ ही हुआ था डेब्यू
साल 2015 में लिट्टन दास का टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही हुआ था। यही नहीं वनडे डेब्यू भी भारत के खिलाफ ही हुआ था। साल 2018 के एशिया कप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार 117 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों के साथ 121 रन बनाए थे। यह मैच भारत अंतिम गेंद पर जीता था लेकिन लिट्टन दास को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। इस शतक की बदौलत वह भारत के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बना चुके हैं। कुल 9 मैचों में भारत के खिलाफ वह 33 की औसत से 305 रन बना पाए हैं। जो कि किसी भी बड़ी टीमों के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ औसत है।
अब तक खेले गए 94 वनडे मैचों में वह 30 की औसत से और 86 की स्ट्राइक रेट से 2569 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक है। उनका सर्वोच्च स्कोर 176 रनों का रहा है।