बांग्लादेश ने वनडे टीम से सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को बाहर किया

WD Sports Desk

सोमवार, 13 जनवरी 2025 (17:30 IST)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की टीम में चोटिल कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो के अलावा मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय और मुस्तफिजुर रहमान की वापसी हुई है।चयनकर्ताओं ने आज टीम की घोषणा करते हुए मांसपेशियों में खिचाव के कारण नवंबर महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं खेल पाए नाजमुल हुसैन शान्तों की टीम में वापस बुलाया।

वहीं पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे लिटन दास को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके अलावा अफीफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद को भी टीम में जगह नहीं मिली। गेंदबाजी एक्शन के परीक्षण में दूसरी बार विफल रहने के कारण शाकिब अल हसन भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में बंगलादेश भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के ग्रुप में है और उसे अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को भारत के साथ करनी है।(एजेंसी)

 "There's one guy in the team. He's a (thrower/ball) boy. But still, he worked hard with me practicing. Thanks to Shahin, he helped me a lot."

Litton Das believes that today was his day- and indeed, it truly was!#BPLT20 pic.twitter.com/qtoE0C0b3O

— Cricketangon (@cricketangon) January 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की टीम इस प्रकार है:- नाजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नासुम अहमद, तंजिम हसन और नाहिद राणा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी