पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 39 वर्षीय जाधव राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए।बावनकुले ने कहा, वह राज्य का दौरा करेंगे और युवाओं से मिलेंगे। वह महाराष्ट्र में भाजपा की खेल शाखा को मजबूत करने में मदद करेंगे।जाधव को पार्टी में क्या भूमिका या जिम्मेदारी दी जाएगी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भारत के लिए नवंबर 2014 में रांची में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले 40 साल के जाधव ने 73 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले।
#WATCH | Former Indian Cricketer Kedar Jadhav joins BJP in the presence of Maharashtra minister and state BJP chief Chandrashekhar Bawankule in Mumbai. pic.twitter.com/4reAKk7F1Y
जाधव ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी जनवरी 2017 में पुणे में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेली जब उन्होंने बड़े स्कोर वाले मैच में 76 गेंद में 12 चौकों और चार छक्कों से 120 रन की पारी खेलते हुए अपना दूसरा शतक जड़ा और भारत को तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इंडियन प्रीमियर लीग में जाधव चेन्नई सुपरकिंग्स, (पूर्व में) दिल्ली डेयरडेविल्स, अब भंग हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल, (पूर्व में) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले हैं।