क्रिकेट की दुनिया में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की कोई कमी नहीं है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने करीब दो महीने बाद मंगलवार को क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दुबई में हांगकांग के खिलाफ धोनी जब बिना खाता खोले तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए तो उनका एक नन्हा फैन निराश होकर गुस्से से आगबबूला हो गया।
महेंद्र सिंह धोनी जब बैटिंग के लिए आते हैं तो फैंस को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं। फैंस को ये लगता है कि धोनी आएंगे और मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात कर देंगे, लेकिन जब वे शून्य पर ही आउट हो जाएं तो कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि फैंस किस कदर अपना आपा खो देते हैं।
एक ऐसा ही दृश्य एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और हांगकांग मैच के बीच देखने को मिला। टीम इंडिया के 240 रन के स्कोर पर जब शिखर धवन आउट हुए तो मैदान पर महेंद्र धोनी बल्लेबाजी के लिए आए और 2 गेंदें खेलकर तीसरी गेंद पर आउट हो गए और इस दौरान वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
इसी बीच जैसे ही धोनी आउट हुए स्टेडियम में मौजूद उनका एक नन्हा फैन निराश होकर गुस्से से आगबबूला हो गया। इस दौरान वो अपनी कुर्सी को जोर-जोर से खींचने लगा, उसे देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए। बच्चे को देखकर लग रहा था कि धोनी की बल्लेबाजी का उसको कितना इंतजार था और उनके आउट होते ही वह गुस्सा हो गया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 285 रन बनाए थे और हांगकांग के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में हांगकांग की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी और इस तरह भारत ने यह मैच 26 रनों से जीत लिया।