INDvsPAK मोहम्मद हारिस ने ACC (एशियाई क्रिकेट परिषद) पुरुष एमर्जिंग कप के फाइनल में भारत ए के खिलाफ अपनी टीम पाकिस्तान शाहीन्स (ए टीम) की जीत को कमतर आंकने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय बोर्ड से टूर्नामेंट में छोटे बच्चों को भेजने के लिए नहीं कहा था।
पाकिस्तान टीम में सलामी बल्लेबाज सईम अयूब शामिल हैं जिन्होंने आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। इसके अलावा तैयब ताहिर (तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय), शाहनवाज दहानी (दो वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय), 27 वर्षीय आमिर जमाल (दो टी20 अंतरराष्ट्रीय) और अरशद इकबाल (एक टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेले हैं।यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम में अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाला कोई भी खिलाड़ी नहीं था। बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और राजवर्धन हंगरगेकर जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेलते है।(भाषा)