स्टार्क पारिवारिक कारणों से भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के बाद टीम से हट गए थे और उस समय उन्होंने वापसी के लिए कोई तारीख नहीं बतायी थी। स्टार्क ने टीम प्रबंधन को सूचित किया है कि वह एडिलेड में उतरने के लिए तैयार हैं और सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के साथी टेस्ट खिलाड़ियों के साथ सिडनी से एडिलेड के लिए रवाना हो गए।
मिचेल स्टार्क पहले टी-20 के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, इस मैच में उन्होंने 11 रन देकर 2 विकेट लिए थे। यह 30 वर्षीय तेज गेंदबाज पीठ और पसलियों में हल्की चोट के कारण तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेला था।पहले टी-20 को छोड़ दिया जाए तो स्टार्क का प्रदर्शन वनडे में काफी साधारण रहा था , इसकी कसर वह जरूर टेस्ट सीरीज में निकालना चाहेंगे।