मोहम्मद अजहरुद्दीन लड़ेंगे एचसीए चुनाव

बुधवार, 23 अगस्त 2017 (20:26 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वैधानिक इकाई ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के चुनाव लड़ने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने कहा है कि अजहर के ऊपर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है और अब वे एचसीए चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।
              
इस वर्ष जनवरी में हुए एचसीए चुनाव में अजहर लड़ नहीं सके थे लेकिन अब जब बीसीसीआई ने अजहर को मंजूरी दे दी है तो अजहर के पास इस वर्ष चुनाव में खड़े होने का मौका मिल गया है। इस बात की खबरें हैं कि बीसीसीआई ने एचसीए को एक नोटिस भेजा है जिसमें बोर्ड ने कहा है कि अजहर के ऊपर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है और अब वे एचसीए चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।
         
उल्लेखनीय है कि एचसीए की तदर्थ समिति के चेयरमैन प्रकाशचंद जैन ने भारतीय बोर्ड को एक ईमेल भेजा था और पूछा था कि क्या अजहर चुनाव में भाग ले सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार जैन ने इस संदर्भ में बीसीसीआई  को अंतिम बार 10 जनवरी को ईमेल भेजा था। पूर्व भारतीय कप्तान अजहर ने हालांकि एचसीए पर लोढा समिति की अनुसंशाओं को न मानने का आरोप लगाया है। 
        
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि अजहर के मुद्दे पर क्रिकेट प्रशासन समिति (सीओए) और अन्य अधिकारियों से बातचीत हुई  है। इस मामले की सिफारिश सामान्य निकाय से की गई  है। 
 
उन्होंने कहा, यह प्रश्न नहीं है कि अजहर के पक्ष में या विपक्ष में बात हो। उनके खिलाफ किसी प्रकार के कोई सबूत नहीं है इसलिए  आप उनको उनके हक को हासिल करने से रोक नहीं सकते हैं जबकि बोर्ड की वैधानिक इकाई ने उनको चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी हो।
           
उल्लेखनीय है कि 54 वर्षीय अजहर पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों के बाद उन पर पांच दिसंबर 2000 को क्रिकेट गतिविधियों के संबंध में प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन 2012 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके प्रतिबंध को गैरकानूनी और आगे जारी न रखने वाला बताते हुए हटा दिया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी