पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सितंबर के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महीने के खिलाड़ी में पुरुष वर्ग का पुरस्कार हासिल किया।
यह पुरुस्कार जीतने वाले रिजवान तीसरे खिलाड़ी है। इससे पहले कप्तान बाबर आजम ने अप्रैल 2021 में यह पुरुस्कार जीता था। इस साल के अंत में आसिफ अली ने यह पुरुस्कार अपने नाम किया था।
पुरुष वर्ग में रिजवान ने भारत के बाएं हाथ के इस स्पिनर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को पुरस्कार की दौड़ में पीछे छोड़ा। रिजवान ने भी सितंबर में शानदार फॉर्म दिखाई थी।
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान फिलहाल टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान 854 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं।
सूर्यकुमार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 61(22) रनों की पारी खेलने के बाद कुछ देर के लिये रैंकिंग में पहले स्थान पर भी आये थे, लेकिन तीसरे टी20 में केवल आठ रन बनाने के कारण वह पिछले बुधवार की रैंकिंग में पुनः दूसरे स्थान पर आ गये थे।
रिज़वान इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की हालिया टी20 शृंखला में 316 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे। वह चाहते हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाए।