पिंक बॉल अभ्यास मैच: सैनी- शमी का कहर, ऑस्ट्रेलिया ए 108 पर ढेर

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (19:02 IST)
सिडनी: भारतीय बल्लेबाज़ी गुलाबी गेंद के सामने पहले दिन रात्रि अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले दिन शुक्रवार को 194 रन ढेर हो गयी जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (नाबाद 55) ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए भारत का कुछ सम्मान बचा लिया। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में मात्र 108 रन पर ढेर कर दिया और पहली पारी में 86 रन की बढ़त हासिल कर ली।
 
भारत ने अपने नौ विकेट मात्र 123 रन पर गंवा दिए थे लेकिन बुमराह ने जवाबी प्रहार करते हुए मात्र 57 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाये।
 
ऑस्ट्रेलिया ए की पारी में 10.4 ओवर के बाद बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा। उस समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 36 रन था। बुमराह ने नाबाद अर्धशतक जमाने के बाद ओपनर जो बर्न्स को दूसरे ओवर में विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। बर्न्स का खाता नहीं खुला। बारिश रुकने के बाद खेल शुरू होने पर भारतीय तेज गेंदबाजों खासकर मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी 32.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी और इसके साथ ही पहले दिन का खेल समाप्त हो गया।

मोहम्मद शमी ने 11 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि नवदीप सैनी ने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी