अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन देकर 10 विकेट लिए थे जिससे पाकिस्तान ने 373 रनों से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने 2 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी 7 विकेट लिए थे। आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में वे 14वें तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में उनसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं।