मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, चहर वनडे से हटे

Webdunia
शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (14:05 IST)
Mohammed Shami IND vs SA Test Series : भारत को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की अपनी कवायद में मोहम्मद शमी की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि चिकित्सा टीम ने इस तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टखने की चोट से जूझ रहे शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिट होने पर ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बोर्ड की चिकित्सा टीम ने हालांकि उन्हें इस श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी।
 
BCCI ने शमी की जगह पर अभी किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। India और South Africa के बीच पहला Test Match 26 दिसंबर से सेंचुरियन ने खेला जाएगा।
 
Test Series से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य 20 दिसंबर से अपने आपस में ही तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे।
 
शमी अभी घर में रहकर ही अपनी चोट से उबरने का प्रयास जारी रखेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
 
इस बीच तेज गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) भी निजी कारणों से ODI Team से हट गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज Akashdeep को वनडे टीम में शामिल किया गया है।
 
बीसीसीआई ने बयान ने कहा,‘‘Deepak Chahar ने बीसीसीआई को सूचित किया कि परिवार में आपात चिकित्सा स्थिति के कारण वह आगामी वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चयन समिति ने उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया है।’’
 
बीसीसीआई ने अपने बयान में इसके साथ ही बताया कि रविवार को जोहानिसबर्ग में पहला वनडे खेलने के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे।
 
बयान के अनुसार,‘‘वह (Shreyas Iyer) दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसके बजाय टेस्ट टीम के अपने आपस में होने वाले मैच में खेलेंगे।’’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख