पाक क्रिकेट का परिवारवाद! सिर्फ 1 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर पूर्व विकेटकीपर का बेटा टी-20 टीम में शामिल

शुक्रवार, 4 जून 2021 (17:26 IST)
कराची: पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाजों मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह को टीम में वापस बुलाया है। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अनकैप्ड विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान को इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में चुना गया है, जिसमें अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम भी शामिल हैं।
 
पाकिस्तान ने गुरुवार को पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे और नये खिलाड़ी आजम खान को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गयी टी20 टीम में शामिल किया।
 
टी20 टीम में आजम का नाम चौकाने वाला है क्योंकि उन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी का सिर्फ एक मैच खेला है। उन्होंने हालांकि 36 टी20 मैच खेले है और उनकी छवि बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज की है। वह पाकिस्तान सुपर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “ हम अपने चयन में लगातार बने हुए हैं और उन्हीं क्रिकेटरों काे बरकरार रखा गया है जो कुछ समय के लिए सेट-अप में रहे हैं। यह पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण दौरा है, क्योंकि हमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं और साथ ही आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की तैयारी के हिस्से के तौर पर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी है। वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में गिना जाएगा। ”
 
वसीम ने कहा, “ इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए और कप्तान बाबर आजम तथा मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक के परामर्श से हमने विजेता संयोजनों को बनाए रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन साथ ही साथ चार अनुभवी खिलाड़ियों को वापस बुलाया है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी आजम खान को उनके घरेलू प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करते हुए टी-20 टीम में शामिल किया गया है जो भविष्य की चुनौतियों के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा। मोहम्मद अब्बास ने फिर से अपना फॉर्म हासिल किया है। वहीं नसीम शाह और हैरिस सोहेल ने फिटनेस मानकों को पुनः प्राप्त किया है, जबकि इमाद वसीम को यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर टीम में वापस बुलाया गया है। उनका यहां उत्कृष्ट रिकॉर्ड है।
 
पाकिस्तान की वनडे टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर।
 
पाकिस्तान की टी-20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अर्शद इकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शर्जील खान, उस्मान कादिर।
 
पाकिस्तान की टेस्ट टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस रऊफ, हसन अली, इमरान भट्ट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस के अधीन), जाहिद महमूद।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी