मेदांता अस्पताल, लखनऊ के मुताबिक आजम खान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आजम खान को 5 लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले दिनों आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला को एक साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आजम के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और लंग्स में कैविटी पाई गई थी।
अस्पताल के मुताबिक आजम खान की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। उन्हें फिलहाल क्रिटिकल केयर मेडिसिन के एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के डॉ. राकेश ने बताया कि उनके पुत्र अब्दुल्ला खान की हालत स्थिर है।