न्यूूजीलैंड ने बांग्लादेश को 164 रन से रौंदा, 3-0 से जीती सीरीज

शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (17:36 IST)
वेलिंगटन: शीर्ष क्रम और मध्यक्रम के बल्लेबाजों डेवोन कॉन्वे (126) और डेरिल मिशेल (100) के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को यहां तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 164 रन से हरा कर 3-0 से क्लीन स्वीप कर श्रृंखला जीत ली।
 
टॉस जीतने के बाद पहली बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें कॉन्वे और मिशेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश की टीम 42.4 ओवर में 154 रन पर ही ढेर हो गई। कॉन्वे ने जहां 17 चौकों की मदद से 110 गेंदों पर 126, वहीं डेरिल मिशेल ने नौ चौकों और दो छक्कों के सहारे 92 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए।
 
शुरुआती तीन विकेट 57 रन के स्कोर पर गिरने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कॉन्वे के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की, लेकिन 120 के स्कोर पर लाथम के रूप में न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेरिल मिशेल ने कॉन्वे के साथ पांचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 159 रन जोड़े, जो मैच के अंत में टीम के लिए निर्णायक साबित हुए और उसकी जीत का कारण बने। कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों पुरस्कार मिले।
 
बल्लेबाजों के साथ-साथ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी मैच में अपना दबदबा बनाया और बंगलादेश को लगातार शुरुआती झटके दिए। 10 के स्कोर पर कप्तान तमीम इकबाल के रूप में बंगलादेश का पहला विकेट गिरा। तमीम तेज गेंदबाज मैट हेनरी का शिकार होकर नौ गेंदों पर मात्र एक रन बना कर पवेलियन लौटे। इसके बाद बंगलादेश के विकेटों की झड़ी लग गई और टीम 42.4 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से जेम्स नीशम ने 27 रन पर पांच, मैट हेनरी ने 27 रन पर चार और काइल जैमीसन ने 37 रन देकर एक विकेट लिया। बंगलादेश की तरफ से महमूदुल्लाह ने सर्वाधिक 76 रन बनाए।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी