76 रनों पर श्रीलंका को समेटकर न्यूजीलैंड 198 रनों से जीता पहला वनडे, बनाए यह रिकॉर्ड्स

शनिवार, 25 मार्च 2023 (16:00 IST)
ऑकलैंड: न्यूज़ीलैंड ने हेनरी शिपली (31/5) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में शनिवार को 198 रन से रौंद दिया।न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम मात्र 19.5 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गयी। यह रनों के मामले में श्रीलंका की पांचवीं सबसे बड़ी हार है।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट निकाले और फिन ऐलन के अलावा किसी कीवी बल्लेबाज को अर्द्धशतक नहीं बनाने दिया। सलामी बल्लेबाज ऐलन ने 49 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों के सथ 51 रन बनाये। इसके अलावा डैरिल मिचेल ने 58 गेंद पर 47 रन जबकि रचिन रवींद्र ने 52 गेंद पर 49 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड 274 रन पर ऑलआउट हो गयी।

श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने चार विकेट लिये, जबकि लाहिरू कुमारा ने दो विकेट चटकाये। दसुन शनाका और दिलशन मदुशंका को एक-एक सफलता हासिल हुई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज ईडन पार्क के उछाल में फंसकर तेजी से पवेलियन लौटते गये। श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जबकि एंजलो मैथ्यूज़ ने सर्वाधिक 18 रन बनाये।
शिपली ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये। इसके अलावा मिचेल और ब्लेयर टिकनर को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।

We take a 1-0 series lead at Eden Park. A maiden international 5-wicket bag for Henry Shipley leading the team to victory. $1,279,514 has been raised so far for the @NZRedCross. We move to Christchurch for the 2nd ANZ Aotearoa ODI at Hagley Oval on Tuesday  = @PhotosportNZ pic.twitter.com/MzZ5gsPSCr

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 25, 2023
न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को क्राइस्टचर्च के हैगली ओवल पर खेला जायेगा। एकदिवसीय विश्व कप 2023 में सीधे प्रवेश के लिये श्रीलंका को यह सीरीज जीतना जरूरी है। अब अगर यह सीरीज एशिया कप विजेता श्रीलंका जीत भी लेती है या दूसरे शब्दों में अगले 2 एकदिवसीय मैच जीत भी लेती है तो भी उसे सीधे विश्वकप के लिए क्वालिफाय करने के लिए दूसरे नतीजों पर निर्भर होना होगा। 

गौरतलब है कि सिर्फ पहली 8 टीमों को ही विश्वकप में सीधा क्वालिफिकेशन मिलेगा और श्रीलंका 10वें नंबर पर है। न्यूजीलैंड अगर यह सीरीज 3-0 से जीत जाता है तो आईसीसी सुपर लीग में नंबर 1 पर पहुंच जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी