न्यूजीलैंड की B टीम से लगातार दूसरा वनडे हारी पाक, 83 रनों से गंवाया मैच

WD Sports Desk

बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (15:00 IST)
बेन सीयर्स के पांच विकेट के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 208 रन पर आउट करके दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच 84 रन से जीत लिया और तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत भी बना ली।

पाकिस्तान के लिये फहीम अशरफ ने सर्वाधिक 73 रन बनाये और नौवे विकेट के लिये नसीम शाह के साथ 60 रन की साझेदारी भी की। नसीम ने 51 रन बनाये। दोनों का यह पहला वनडे अर्धशतक है। पाकिस्तानी टीम41 . 2 ओवर में आउट हो गई।

New Zealand take ODI series honours in Hamilton #NZvPAK : https://t.co/SpswJhpqjl pic.twitter.com/gDMQtjNOKE

— ICC (@ICC) April 2, 2025
न्यूजीलैंड के लिये विल ओराउरकी ने पहले छह ओवर में आठ रन देकर एक विकेट लिया । उनकी गेंद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को दो बार लगी। इसके बाद हारिस रऊफ को भी उनका बाउंसर हेलमेट पर लगा ।रऊफ कनकशन (चोट के कारण अचेत होना) टेस्ट में नाकाम रहकर रिटायर्ड हर्ट हो गए और नसीम ने उनकी जगह ली।

वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सीयर्स ने पांच विकेट लिये जबकि जैकब डफी को तीन विकेट मिले।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 292 रन बनाये जिसमें मिच हे ने 99 रन का योगदान दिया। उन्होंने पारी के आखरी ओवर में दो छक्कों और दो चौकों के साथ 22 रन निकाले लेकिन शतक से एक रन से चूक गए।न्यूजीलैंड ने नेपियर में पहला मैच 73 रन से जीता था। तीसरा मैच शनिवार को माउंट माउंगानुइ में शनिवार को खेला जायेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी