Boxing Day Test : नीतिश कुमार रेड्डी के नाबाद शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त लिए जाने पर नौ विकेट खोकर 358 रन बना लिए थे।
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रन से 116 रन पीछे है।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे थे। आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट लिए। (भाषा)