श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 38 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 66 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी भी श्रीलंका को जीत नहीं दिला सकी। इससे पहले विंडीज की पारी में आंद्रे रसेल ने 35, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 34 और ब्रेंडन किंग ने 33 रन बनाए जबकि सिमंस 67 रन और फैबियन एलेन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 37, इसुरु उदाना ने 41, लकशन संदाकन ने 38 और वनिंदु हसारंगा ने 33 रन देकर 1-1 विकेट लिया।
श्रीलंका की पारी में परेरा के 66 रनों के अलावा हसारंगा ने 44 रनों का योगदान दिया। विंडीज की तरफ से ओशाने के 5 विकेट के अलावा रोवमैन पोवेल ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि शेल्डन कॉट्रेल ने 14, रसेल ने 33 और ड्वेन ब्रावो ने 30 रन देकर 1-1 विकेट लिया।