ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins पैट कमिंस ने कहा कि वह विश्व कप से पहले सितंबर के अंत में INDvsAUS भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान कमिंस को ओवल टेस्ट के शुरुआती दिन चोट लगी थी लेकिन इसकी गंभीरता की पुष्टि मैच के बाद ही हुई। वह तब से अपनी बायीं कलाई पर एक पट्टी बांधे हुए हैं और उन्हें ठीक होने में लगभग छह सप्ताह का समय लगा है।
वह सात से 17 सितंबर के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका जायेंगे, हालांकि मैदान में उनकी वापसी की संभावना 22 सितंबर से भारत के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज के दौरान ही है।कमिंस ने कहा, "स्थिति बहुत बुरी नहीं है। मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे के अंत में वहां जाऊंगा, लेकिन संभवतः विश्व कप से पहले उन (भारत में) एकदिवसीय मैचों में खेलूंगा। कुछ और सप्ताह और मैं सही हो जाऊंगा।"
कमिंस ने कहा, "वनडे मैचों के लिये कप्तानी में हमने थोड़ी-बहुत साझेदारी कर ली है। हम वहां (विश्व कप में) पहुंचेंगे, उस पर विचार करेंगे। अच्छी बात यह है कि हमारे पास कुछ विकल्प हैं।"(एजेंसी)