भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के पहले दिन की 5 खास बातें

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (21:25 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6‍ विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया। टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से यह सम्मानजनक शुरुआत ही कही जाएगी। आइए जानते हैं पहले दिन के खेल की 5 खास बातें...

 
1. ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने विश्वसीय शुरुआत करके अपने कप्तान द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले की लाज रखी। इन दोनों ने भोजनकाल तक अपने विकेट सुरक्षित रखे। तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तिकड़ी इस जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रही। हैरिस ने 70 और फिंच ने 50 रन की पारी खेलकर पहले विकेट की साझेदारी में 112 रन जोड़े। खेल का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
 
2. भारतीय गेंदबाज लंच तक विकेट को तरस रहे थे लेकिन खेल के दूसरे सेशन में भारत का खाता बुमराह ने खोला, जब उन्होंने फिंच को पगबाधा आउट कर दिया। हनुमा विहारी नेट प्रैक्टिस के गेंदबाज हैं लेकिन विराट ने उन्हें पांचवें गेंदबाज के रूप में मोर्चा संभालने का जुआ खेला। हनुमा ने अपनी फिरकी से 53 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए 35 रन की कीमत पर 2 विकेट हासिल किए।
 
3. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैरिस और फिंच के 2 अर्द्धशतक के अलावा ट्रेविस हेड ने 58 और शॉन मार्श ने 45 रनों की पारी खेली। यदि उमेश यादव उस्मान ख्वाजा जैसे धाकड़ बल्लेबाज को 5 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार नहीं बनाते तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले ही दिन 300 के पार हो जाता। जिस ग्रीन टॉप पर उमेश सुबह की नमी का फायदा नहीं उठा पाए थे, उस कमी को उन्होंने दोपहर में पूरा किया, जब सूरज सिर पर आ गया था।
 
4. विराट कोहली ने 82वें ओवर में नई गेंद ली और मोहम्मद शमी के हाथों में थमा दी। शमी ने ट्रेविस हेड को परेशान जरूर किया लेकिन वे उन्हें पैवेलियन नहीं भेज पाए। 83वें ओवर में यह काम ईशांत शर्मा ने पूरा कर दिया। 58 रन बनाने वाले ट्रेविस ने गेंद की लाइन में आए बगैर गैरजिम्मेदारी भरा शॉट खेला और शमी ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
 
5. मेजबान ऑस्ट्रेलिया 251 पर 6 विकेट गंवा चुका था। उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय गेंदबाज कमाल करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टिम पैन (16) और पैट कमिंस (11) ने शेष ओवर बगैर कोई जोखिम लिए निकाल दिए। 7वें विकेट के लिए ये दोनों बल्लेबाज 26 रनों की भागीदारी निभा चुके हैं। खेल के तीसरे सत्र में 3 विकेट गिरे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 132 रन बनाने में सफलता पाई। हनुमा विहारी का पहले दिन 2 विकेट लेना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में विकेट स्पिनरों के लिए स्वर्ग साबित होगा। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी